कोरोनावायरस प्रेरणादायक उद्धरण सिखा दिया है इसने हमकों Coronavirus quotes inspirational

Vijay Sagar Singh Negi
By -
                           
कोरोना पर कविता तथा सिख (Coronavirus quotes inspirational ) दोस्तों आज मैं कोरोना वायरस जिसने पूरे भारत के ही नहीं पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है.
 उसके बारे में कुछ शब्द अपने माध्यम से बता रहा हूं "बहुत घमंड था इंसान को अपने वजूद पर पर एक छोटा विषाणु आया और उसने  आदमी की असली पहचान से दिखा  दी" एक छोटा सा जीव क्या क्या कर सकता है.


 यह आज पता चला एक कहावत तो सुनी होगी कि जहां पर काम करे सुई वहां तलवार की क्या जरूरत अक्सर लोग कहते हैं कि अरे तू तो छोटा है क्या कर लेगा और और वही छोटा जब कोई बड़ा काम कर लेता है तो लोग हैरान रह जाते हैं.

Coronavirus quotes inspirational




 
इसी प्रकार यह कोरोना वायरस छोटा विषाणु होकर भी इसने पूरे विश्व को हिला दिया है इस वायरस से एक बात सीखने को मिली है कि मनुष्य को किसी भी आदमी या पशु पक्षी को अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए.
क्योंकि छोटी सी चीज ही बड़ा काम कर लेती है आपने यह  तो सुना ही होगा कि  छोटी सी चींटी भी बड़े से हाथी को नचा सकती है और मनुष्य हमेशा अपने छोटे को छोटा ही समझता है
 तो उसका कुछ नहीं कर सकता भले ही कोरोना वायरस ने पूरे भारत वासियों को डरा कर रख दिया है परंतु इस विषाणु से अनेकों बातें सीखने को भी मिल रही है जैसे कि कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता क्योंकि जहां बड़े-बड़े लोग काम नहीं आती वहां छोटा व्यक्ति भी काम आ सकता है।


आज यह वायरस   किसी दवाई से ठीक नहीं हो रहा है बस उसी प्रकार इंसान के अंदर ऐसी बहुत सी बुराइयां है जो वह खुद-ब-खुद ठीक कर सकता है कोई और ठीक नहीं कर सकता पहले  कोई बाहर से आता था तो लोग उसके घर में जाकर पूछते थे .
भाई कब आया कैसे हो और कब तक रहेगा पर आज पूछते हैं कि भाई क्यों आया किस लिए आया कब जाएगा यहां तक कि उसका हालचाल पूछने भी नहीं जाते बहुत घमंड था आदमी को अपने वजूद पर पर एक छोटे से विषाणु ने उसके घमंड को चूर-चूर कर दिया.
जब यह विषाणु खत्म हो जाए आप लोग जरूर एक बार सोचना कि क्या हम इस धरती के मालिक हैं न क्योंकि यह छोटा सा विषाणु ने आपकी असली जगह दिखा दी है कि आप इस धरती के मालिक नहीं हो अपितु  प्रकृति किसी की अपनी जागीर नहीं है।
यहां हर कोई व्यक्ति समान है चाहे वह अमीर हो या गरीब छोटा हो या बड़ा सब एक समान है किंतु बहुत सारे लोग इसमें किसी को छोटा तो किसी को बड़ा समझते हैं भले इस वायरस में अपनों से अपनों को दूर कर दिया हो बहुत की नौकरी चली गई हो पर बहुत कुछ सिखाया भी है.
आप जिस दुनिया को अपनी जागीर समझते हो वह आप जागीर नहीं है यह प्रकृति है आपको कभी भी आपकी   असली जगह दिखा सकती है और अगर आप इसमें कुछ ऐसी चीज है करेंगे जिससे कि प्रकृति को हानि हो तो यह आपको उसका परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा और आप उस समय कुछ भी नहीं कर सकते


  वायरस के कारण सीखने योग्य कुछ बातें Motivation



1. पैसा ही सब कुछ नहीं होता जान सबसे बड़ी होती है.
2.कौन आपका अपना है कौन आपका अपना है और कौन पराया यह अच्छी तरह से समझ में आ गया है.
3. आपको कितने पैसों की जरूरत होती है तथा क्या क्या फालतू चीजें हो सकती है.
4. आप बिना चाउमीन मोमोस बर्गर पिज़्ज़ा के बिना भी सकते हो.
5. लोग आपका साथ तब तक देंगे जब तक आप ही जरूरत हो जरूरत खत्म साथ खत्म
6. छोटी सी चीज को कोई भी छोटा नहीं समझना चाहिए वह बड़ा बड़े काम कर सकता है.
7. वह कहावत तो सुनी होगी आपने अकेले आए थे अकेले जाएंगे साथ क्या लाए थे साथ क्या लेके जाएंगे.
8. कैसा लगता है उन पशु पक्षियों को जिन्हें आप चिड़ियाघर या घर में कैद करके रखते हैं. 
9. प्रकृति से छेड़छाड़ करने का परिणाम क्या होता है इस वायरस ने सिखा दिया है.
10. वायरस किसी भी अमीर या गरीब को नहीं  देखता कि वह अमीर है या गरीब बस उसे हो जाता है उसके लिए सब समान है.

  Coronavirus quotes inspirational चंद पंक्तियां के लिए-

बता दिया सबको सब मोह माया है 
क्या  वायरस आया है 
सिखा दिया जीना सबको अकेला ही रहना 
छोटी चीज कि अहमियत सिखा दी
 पिज़्ज़ा, बर्गर के बिना जीना सिखा दिया
परिवार के साथ वक्त गुजारना क्या होता है
 यह सिखा दिया
इंसान को उसकी अहमियत दिखा दी 
अपनी जान बचाने के लिए घर में कैद हुआ इंसान
पहले करता था पशु पक्षियों को कैद इंसान
आज खुद की जेल में बंद हुआ 
ना कर घमंड अपनी शख्सियत पर इंसान
तू कल भी अकेला था तू आज भी अकेला है 
अकेला आया था  अकेला ही जाएगा 
साथ क्या लाया था, साथ लेकर के जाएगा
क्या वायरस आया है  जिसने हिला दिया इंसान
रिश्ते बनाए हजारों पर क्या फायदा 
 अकेला आया था अकेला जाएगा
सीख लो की लड़ना है खुद ही तुझको 
कोई साथ ना देगा तू अकेला आया था 
तुझे अकेला ही लड़ना पड़ेगा
दुनिया रुकती नहीं किसी एक इंसान के जाने से
 पर रुक जाती है किसी विषाणु के आने से
इसीलिए कहा जाता है कि जो वक्त है
 उसे जीना सीख ले कल क्या होगा
 इसके बारे में सोचना छोड़ दे