आओ जाने सीसीटीवी में प्रयुक्त योजक व उनका कार्य (CCTV Connector)

Vijay Sagar Singh Negi
By -

 

उत्तराखण्डी ब्लाग के इस भाग में हम  सीसीटीवी के बारे में अन्य बातें जानेंगे, जैसे कि कनेक्टर्स  (योजक)  क्या होते हैं तथा सीसीटीवी में कनेक्टर्स  (योजक) का प्रयोग  कहां किया जाता है  तथा इनका प्रयोग क्या है,तो चलिए शुरू करते हैं देव भूमि उत्तराखंड के नाम से


कनेक्टर्स  (योजक) 

योजक को आसान भाषा में  समझे तो जिस प्रकार हमारे हाथ या पैर में कहीं चोट लग जाती है तो हमारे मस्तिष्क को उसका एहसास होता है  क्योंकि हमारे शरीर का हर भाग मस्तिष्क से कनेक्ट है तो इसे हम एक उदाहरण के तौर पर भी ले सकते हैं कि मस्तिष्क से सारे शरीर के भाग कनेक्ट है उसी प्रकार सीसीटीवी कैमरे में कनेक्टर्स का यही योगदान होता है|

आम जिंदगी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी उपकरणों में कनेक्टर्स का योगदान है क्योंकि अगर हमें कोई वायर भी  जोड़नी हो तो तो उसमें भी कनेक्ट शब्द का प्रयोग किया जाता है कनेक्टर शब्द कनेक्ट सबसे ही लिया गया है।

मोबाइल को चार्जिंग से कनेक्ट करना,  टीवी  को स्विच कनेक्ट करना इत्यादि कनेक्टर के उदाहरण है|

कनेक्टर के दो  प्रकार होते हैं

1.Male type Connector

2.female type connector

 सीसीटीवी कैमरे में प्रयुक्त योजक connectors

सीसीटीवी कैमरे में मुख्यतः दो प्रकार के कनेक्टर प्रयोग किए जाते हैं
1.BNC contactor (British Necil coil conector)
2.DC contactor (dirtect current connector)

1.BNC contactor (British Necil coil conector)
सामान्यता सीसीटीवी कैमरे में वीडियो सिंगल कैप्चर करने के लिए BNC connector का प्रयोग किया जाता है। 


2.DC contactor (dirtect current connector
उसमे पावर देंने के लिए डीसी कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है।
एक सीसीटीवी कैमरे के साथ दो योजक plug होतें है जिसकें  साथ एक BNC and DC योजक लगा होता है  सीसीटीवी कैमरे मे पहले से एक female Bnc Type connector व  Male DC connector होता है।  बाहरी रूप से एक male type BNC तथा  Female type Dc connector जोड़ा जाता है जोकि उसमें पावर तथा वीडियो के भेजने के कार्य आता है।