आओ जाने क्या है CCTV कैमरा

Vijay Sagar Singh Negi
By -

O

 नमस्कार दोस्तों आज के इस blog  में हम  सीसीटीवी के बारे में कुछ बातें जानेंगे  इसका जन्म कैसे हुआ तथा आज हमारी जीवन में  इसकी अहमियत क्या है चलो शुरू करते हैं देव भूमि उत्तराखंड के नाम से

f वैसे तो कैमरा 1800 के लगभग में fही बन गया था किंतु उसका उपयोग सिर्फ फोटो खींचने के लिए ही किया जाता था,जब सीसीटीवी  बनाया तो कैमरे का एक दूसरा स्वरूप हमें मिला जिससे कि हम किसी पर निगरानी वह अपने पुरानी यादों को संजो कर रख सकते हैं|

आज के समय में सीसीटीवी की  अहमियत 

जैसे-जैसे हमारी जरूरत बढ़ती जा रही है वैसे वैसे सिक्योरिटी भी उतनी ही आवश्यक होती जा रही है सिक्योरिटी के लिए सबसे अच्छा तरीका सीसीटीवी कैमरा है, जोकि हमारे घर के एक वफादार डॉग की तरह हमारी सुरक्षा में अहम हमारी सुरक्षा में योगदान प्रदान करता है|

 बहुत से जगहों की सुरक्षा करता है  आजकल हर जगह जैसे सरकारी दफ्तरों,हॉस्पिटल, परचून की दुकानों इत्यादि में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाते हैं इससे हमारी सिक्योरिटी होती है तथा कोई भी चोरी चकारी होने पर हम सीसीटीवी कैमरा पर उस चोरी की घटना को देखकर उसे ढूंढ सकते हैं आज का कोई भी केस हो तो पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को ही खगोलती है तथा उसी से ही बहुत सारे राम को मुजरिमों को पकड़ती है इसलिए आज के जीवन में सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी के लिए आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है|