CSC Centre/ Mobile Store पर जाकर Mobile Number को Aadhar Card से लिंक kaise करें
दोस्तों आधार कार्ड को सिम कार्ड नंबर से लिंक करना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है आप अपने Aadhar Card को अपने Mobie Number से लिंक करवाने के लिए अपने नजदीकी Mobile स्टोर या CSC Centre में जाकर अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से लिंक निम्न लिखित तरीके से करवा सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Mobile स्टोर या CSC Centre का पता करके वह जाये.
- अपने आधार Card की फोटोकॉपी भी अपने साथ ले जाये.
- सेंटर में जाकर अपना वह मोबाइल नंबर दे जिसे आप आधार से लिंक करवाना चाहते हो
- सेंटर में बैठा हुआ व्यक्ति आधार को अपडेट करके आपके दिए हुए नंबर पर Verfiy के लिए OTP भेजेगा जिससे आपका Aadhar Card आपके मनपसंद Mobile Number से Link हो जायेगा
- आपके Registerd हुए Number पर एक आधार से मोबाइल Number लिंक होने का massage आयेगा
- इसमें आपकी आधार की E- KYC पूरा करने के लिए Yes लिखकर भेज दे.
आधार को मोबाइल नंबर से OTP द्वारा लिंक करने का तरीका
दोस्तों आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार Aadhar Card को Mobile Number से जोड़ना अनिवार्य करा है. आधार को मोबाइल नंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइ लिंक करने के लिए निम्न तरीके है. हम जब मोबाइल Number को Aadhar Card से link करवते है तो हमरे वैरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आता है. अपने Aadhar Card को मोबाइल नंबर से OTP के ज़रिए कैसे लिंक किया जाता है.
- आप अपने मोबाइल नंबर के डायल पेड से 14546* पर कॉल करें
- इसमें call करने के बाद आपको दो Option पूछे जायेगे कि आप (1) भारतीय हैं या (2) NRI
- आपको ऑप्शन 1 दबाकर पुष्टि करनी है.
- इसके बाद आपसे आपके Aadhar Card का नंबर जो की 12 Digit का है पूछा जाता है आपको अपने आधार का 12 डिजिट डालकर 1 दबाना है.
- इस प्रकिया के बाद आपके Registerd MObile नंबर पर एक OTP आता है.
- आधार की Website UIDAI से अपना नाम, फोटो और DOB चेक करके पुष्टि करे.
- उसके बाद यह आपके मोबाइल के लास्ट के ४ Digit दिखता है इसमें OTP डालना होगा, व उसके बाद कन्फर्म करने के लिए 1 दबाये।
- इससे आपको पता लग जयेगा की आपके aadhar Card में आपका कौन सा Mobile Number Registerd है.
आधार Card को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
aadhar Card को मोबाइल कनेक्शन से जोड़ने के लिए केवल आपके आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी की आवश्यकता है. इसके आलावा कोई अन्य दस्तावेज़, जैसे - निवास प्रमाण-पत्र या पहचान प्रमाण प्रदान इत्यादि की आवश्यकता नहीं है.आपका यह भी सवाल होगा कि आधार के साथ मोबाइल न० लिंक करने का शुल्क क्या है? - आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आधार ग्राहकों से शुल्क नहीं लिया जाता है. इसका सिर्फ 30 रुपया applly शुल्क है.
उम्मीद है आपको यह ब्लॉग Aadhar Card se Mobile Number Link Kaise kare पसंद आयी हो आधार कार्ड से संबधित कोई अन्य सवाल हो तो आप comment में अवश्य बताये हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।