दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम कुछ Apps के बारे में जानेगे जो कि TikTok की तरह ही वीडियो साझा करने वाले प्लेटफार्मों है जैसा की आपको पता ही है की Tiktok भारत में Ban हो गया है. तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आ रहा कि Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है ?(Apps like Tiktok In India in hindi) तो इस ब्लॉग में हम इन्ही सभी सवालों व उन सभी App प्लेटफार्मों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है इस ब्लॉग में आपको टिकटोक से बेहतर 8 ऐप्प की जानकारी दी गयी है. पूरी जानकारी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य padh.
Doobido: Free Short Video App, Video Share App
Android मोबाइल फ़ोन के लिए SB कंसल्टेंट्स टेक द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया इसका नाम है Doobido ऐप है Doobido सबसे नया, सबसे अच्छा और पूरी तरह से भारतीय वीडियो साझा करने वाला Social Media App है. जो Mobile customers को समान विचारधारा वाले लोगों के साथ ट्रेंडिंग वीडियो साझा करने की अनुमति देता है। एप्लिकेशन के साथ हम ट्रेंडिंग वीडियो लाखों लोगो के साथ साझा कर सकते हैं और आपकी वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो सकती हैं. साथ ही मोबाइल Customers अपनी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और अपने स्वयं के वीडियो पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं. ऐप में आपको डांस,म्यूजिक, फनी टीवी, मूवीज, ट्रैवल, रोमांटिक, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस, स्पिरिचुअल एंड कल्चर, और फूड जैसे शैलियों में ढेरो सारी वीडियो का भंडार देखने को मिलता है. इस app में अपनी पसंद के अनुरूप शैली का चयन करना बेहद आसान है. आप इस App में उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो दैनिक रूप से अपलोड कर सकते है, व आप इसमें 24 hour तक नवीनतम वीडियो का आनंद ले सकें। ऐप Mobile यूजर की स्पीड का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखता है और बहुत तेज़ अपलोड और डाउनलोड को सक्षम बनाता है। यह आपकी वीडियो स्थिति को सभी के साथ साझा करने और अधिक लाइक, कमेंट और फॉलोअर पाने के लिए सबसे अच्छे भारतीय ऐप में से एक है, Application डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे. और आज ही इस एप्लिकेशन का आनंद ले.
Lomotif - Social Video Communities
दोस्तों यहाँ App सबसे पहले IOS यूजर के लिए ही बना है।हल ही में Android मोबाइल संस्करण लॉन्च किया गया है और इसे धीरे-धीरे यह लोगो के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है. इस App के जरिये आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे कोलाज और मोंटाज बनाना फ़ोटो और वीडियो क्लिप से को संगीत से जोडना अंतर्निहित वीडियो संपादक के साथ आप अपने वीडियो को ट्रिम, कट, डुप्लिकेट, ज़ूम-इन इत्यादि भी कर सकते है. GIF, emojis, स्टिकर और एनिमेटेड फिल्टर जोड़कर अपने वीडियो को दिलचस्प बनाएं। यह एक बेहतरीन टिकटॉक विकल्प है और साथ ही यह अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है जो आपको किसी अन्य ऐप में नहीं मिलते हैं जैसे कि स्लाइडशो और हाइपरलैप्स। ऐप का एक समुदाय Group बने हुए है जहां आप अपने वीडियो अपलोड कर पाएंगे, दोस्तों को ढूंढ पाएंगे, उनसे संपर्क कर पाएंगे और अन्य अच्छी चीजें कर पाएंगे। जन्मदिन और नए साल जैसे कार्यक्रमों के लिए भी यहाँ बहुत चीजे है. इन विशेष अवसरों पर वीडियो बना कर share कर सकते है. ऐप User को स्नैपचैट, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे सिंगल क्लिक के साथ अन्य वीडियो के साथ अपने वीडियो साझा भी किया जा सकता है.Application डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे.
Chingari - Original Indian Short Video App
चिंगारी भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया एक भारतीय ऐप है। इस ऐप का उल्लेखनीय लाभ यह है कि इसका चीन से कोई भी संबंध नहीं है। आपको इस ऐप का उपयोग करने पर विचार करना चाहिए क्युकी यहाँ भारत द्वारा विकशित किया गया है. Application डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे.
Vigo Tok Video: Best Indian Alternative For TikTok
Vigo Video एक Shaort Video Maker App है.Vigo एप्लिकेशन में आप 15 सेकंड की Dance, Song, Comdey video, आदि की Video आप अपनी अंदर की प्रतिभा दिखा सकते है. आप अपनी वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए एनिमेटेड स्टॉकर और Animation इत्यादि के द्वारा वीडियो को बेहतर बना सकते है. इस App में आप वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते है व उन पैसो को अपने भारतीय सेविंग अकाउंट में विन्द्रावल कर सकते है. Application डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे.
LIKE – Magic Video Maker & Community
Like app में एक दूसरे व्यक्ति से आपस में ऑनलाइन बाते किया जा सकता है. यदि आप संगीत वीडियो बनने का शौक रखते है,तो इस App में आपको विभिन Feature के साथ कई magic Filter मिलते है. जिससे आपके वीडियो ज्यादा आकर्षक बनते है इन Videos को आप विभिन Social Media जैसे ट्विटर, फेसबुक इत्यादि App में Share कर Followers बना सकते है. Like अप्प को Download करने के के लिए यह Click करे.
KWAI
KWAI ऐप के माध्यम से आप सभी बहुत सारे पुरस्कार अर्जित कर सकते है. इस APP की लोकप्रियता दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों के बीच हो गयी है. यह APP ANDROID MOBILE व IOS दोनों में चलाया जा सकता है. kWAI APP को Download करने के के लिए यह Click करे.
Mitron - India's Original Short Video App | Indian
Josh - Snack on Short Videos with Top Indian App
DAILYHUNT Company दवारा Tik tok App के भारत में Ban होने के बाद andriod Device के लिए Short Video Josh APP लॉन्च किया गया है. आपको बता दे की इस APP की लोकप्रियता प्रत्येक गुजरते दिन के साथ अपार बढाती जा रही है. यह App भारत के सभी भाषाओ है तथा इसको भारत हर कोने के लोग अपनी लोकल लैंग्वेज में चला जा सकता है. JOSH APP को Download करने के के लिए यह Click करे.
उम्मीद है आपको यह ब्लॉग Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है ?(Apps like Tiktok In India in hindi) अच्छा लगा है ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए NEGI UTTARKHANDI वेबसाइट में विजिट करते रहिये व ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे