स्वयं पोर्टल क्या है Swayam Portel/ App Kya Hai : भारत में बहुत से ऐसे गरीब मूल के व्यक्ति हैं जिनके पास किसी भी कोर्स को करने के लिए पैसे नहीं होते हैं या फिर उनकी आर्थिक िस्थति ऐसी नहीं होती की वे कोई कोर्स कर सके लेकिन उनके पास कुछ स्किल सीखने की ललक होती है पर पैसों की कमी की वजह से वह कुछ सिख नहीं पाते है इस Artical में एक ऐसे प्रोटल के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस प्रोटेल में आप बहुत सारे कोर्स फ्री में सीख कर उस कोर्स का गवर्नमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं इस पोर्टल का नाम है स्वयं पोर्टल। इस Artical में हम जानेंगे कि Swayam Protel स्वयं पोर्टल क्या है? तथा इसमें कौन-कौन से Free course कर सकते है ? इसमें हम रजिस्ट्रेशन करके इसे ज्वाइन कर गवर्नमेंट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? तथा इसकी वैल्यू क्या है ?
Swayam Protel भारत सरकार के Ministry of Human Resource Development द्वारा स्थापित एक पोर्टल है जिसमें हमें बहुत सारे कोर्स निशुल्क यानी कि हमें इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है Swayam MHRD व ALL India for Tecnical Eduction (AICTE) द्वारा बनाया ऑनलाइन Eduction पोर्टल है जिसे Microsoft की मदद से बनया गया है.
Swayam Protel में कौन-कौन से Free course कर सकते है
Swayam Protel में विभिन प्रकार के फ्री कोर्स उपलब्ध है इसमें आप निम्न प्रकार के कोर्स सीख सकते है -
- Architecture and Planing
- Teacher Eduction
- Annual Refresher
- Engineering And Technology
- Humaities And Arts
- Law
- Mangagement And commerce
- Math And Sciences
- NPTEL ETC.
Swayam Portel/App में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Swayam Portel/App स्वयं पोर्टल भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया एक फ्री कार्यक्रम है और गरीब तबके तक शिक्षा पहुंचे , शिक्षा की इक्विटी और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए बनया किया गया है, स्वयं पोर्टल पर नए students रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको निम्न Step करने होंगे-
Step 1 – सबसे पहले SWAYAM Portal की Offical Website या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से इसका ऐप्प इनस्टॉल कर कर सकते है।
Step 2 – फिर दिये गए "Register/sign in " बटन पर क्लिक करें। या आपको इस ऐप्प को गेस्ट के तौर पर try करना चाहते है तो आप Continue As Guest पर क्लिक कर सकते है.
Step 3 – एक नया पेज खुल जाएगा, लॉगिन फॉर्म के नीचे "Join now" लिंक पर क्लिक करें।
Step 4 - आप इसमें gmail या फिर फ़ेसबुक से ज्वाइन कर सकते है.
Step 5 – स्वयं पोर्टल पर आपका पंजीकरण पूरा हो गया है और अब आप 'Login' कर सकते हैं और सीखना शुरू कर सकते हैं।
Step 6 - इसके बाद आप Swaym Portel के थ्री डॉट में जाकर Catealog option में जाकर कोई भी कोर्स ज्वाइन कर उससे वीडियो lacature के जरिये सिख सकते है.
Step 7 - स्वयं Portel में जब आप कोर्स को ज्वाइन करेंगे तो आपको उसमे ज्वाइन के बटन पर क्लिक करके अपनी बेसिक डिटेल्स नाम Address इत्यादि जानकारी भरकर आप किसी भी स्किल को ज्वाइन कर सकते है तथा अपनी मनपसंद स्किल या सब्जेक्ट को सेलेक्ट करके आसानी से सीख सकते है.
Swayam Portel की वैल्यू व विशेष बाते
- Swayam पोर्टल एक online लॉगिन पोर्टल है Swayam कोर्स सभी स्टूडेंट्स के लिये निशुल्क है.
- जब आपका स्वयं पोर्टल में कोर्स पूरा हो जाये तो आप पुरे किये कोर्स के certificate के लिए मामूली शुल्क देकर इसका exam दे सकते है जिससे प्राप्त certificate को कहि भी यूज़ किया जा सकता है।
- Swayam पोर्टल में 9th class से लेकर Post graduction तक के सभी कोर्स स्वयं portel में उपलबध है।
- Swayam Portel में आप Video Lectures ,study Material जो की download व print किये जा सकते है इसमें आप Online Descussion भी कर सकते है।
- तो आप सभी समझ ही गए होंगे की स्वय पोर्टल में आप नयी नयी skill सिख सकते हो.
swayam portal me hini me lecture le skte hain kya
जवाब देंहटाएं