नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे इस ब्लॉक में हार्दिक स्वागत है इस ब्लॉग में हम यह जानेंगे कि व्हाट्सएप को पीसी में कैसे चलाएं तथा इसमें जानेंगे कि कंप्यूटर में अन्य एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं तो ज्यादा जानकारी के लिए ब्लॉक को अंतर्गत अवश्य पढ़े
Whatsapp को कंप्यूटर पर कैसे चलाते है ?
तो जैसे की आप सब जानते है कि आज कि दुनिया में Whatsapp कितना फेमस हो गया है यह लगभग सभी प्लेटफार्म पर चलता है परन्तु कंप्यूटर में इसको चलाना बहुत कम लोग जानते है.
आज में आपको Whatsapp को कंप्यूटर पर कैसे चलाते है
इसके लिए आपके पास इन्टरनेट होना जरूरी है साथ में एक 2GB Ram वाला कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए.
Step 1 अब आपको अपने कंप्यूटर में BlueStack नाम का एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका साइज़ लगभग 300Mb है.
{ अगर आपको पता न हो तो कि BlueStack क्या है तो बता दू कियह एक Emulator सॉफ्टवेर है जिसमे आप कंप्यूटर में फोन का लुफ्त उठा सकते हो
यह ज्यादातर प्रोग्रामर कि लिए बनते है ताकि वो अपने एंड्राइड app बना कर टेस्ट कर सके }
Step 3 अब आप BlueStack को रन कीजिये.
अब आपको एक नई विंडो ओपन होगी जो की एक टैब कि तरह लगेगी.
आपको ऐसा एहसास होगा कि आप Andriod फोन चला रहे हो.
Step 4 अब आपको Play Store पर जाना होगा और Whatsapp डाउनलोड कर लेअ अब आपके कंप्यूटर में Whatsapp चल पढ़ा.
इसमें आप Whatsapp के साथ-साथ और भी Andriod App भी चला सकते हो
उम्मीद है आपको यह ट्रिक अच्छी लगी हो अगर आपको यह ट्रिक अच्छी लगे तो कमेंट में अवश्य बताएं