Photo में से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें ऑनलाइन

Negi jii Tehri Wale
By -

Photoमें से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें 

आज कल का युग टेक्नोलॉजी का युग है जिसमे हर कोई AI के जरिये काम को आसानी से कर रहा तो क्यों न हम आज इस आर्टिकल में AI की सहायता फोटो में लिखे गए टेक्स्ट को टेक्स्ट की फ्रॉम में अशनि से बिना DATA  ENTRY के सिर्फ एक CLICK में बड़ी आसानी से CHANGE करके चुटकियो में घंटो का काम सेकंडो में कर सकते है और अपना समय बचाकर किसी अन्य कार्य में लगा सकते है| 

Photoमें से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें

यदि आप में से कई लोग जॉब भी करते हो तो भी आप लोग अपनी इस कला से अपने COMPANY के सबसे धुरंदर COMPUTER DATA ENTRY के महान खिलाडी बन सकते है और अपनी इस कल का पर्दशन कर आप अपनी job में तरक्की कर सकते है | 

या फिर अगर आप एक स्टूडेंट भी हो तो भी किसी भी साथी के भेजे गए ASSESEMENT की फोटो को सिर्फ अपने SMARTPHONE की सहयता से एक सिंपल से STEP में कर सकते है और अपनी क्लास के ONLINE ASSESMENT को सिर्फ FROMETTING करके अपने COLLEGE के हीरो बन सकते है तो ज्यादा टाइम न लेते हुए अपने इस आर्टिकल को Photo में से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें ONLINE जानते है| 

स्टेप 1 

सबसे पहले आपको अपने COMPUTER SYSTEM या फिर स्मार्टफोन में GOOGLE CHOROMA को ओपन करना है उसके बाद आपको GOOGLE के SEARCH BAR में copy text from image को लिख कर SEARCH कर लेना है 

Photoमें से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें

STEP 2 

जब आप copy text from image SEARCH करोगे तो आपको पहले OPTION में जो वेबसाइट दिखाई दे उस पर CLICK कर लेना है| 

STEP 3 

यह पर आपको सबसे पहले न पर brandfolder नाम की WEBSITE दिखाई देगी इसमें आपको + का icon दिखाए दिया जाये जिसमे क्लिक करके आपको अपने सिस्टम या मोबाइल फ़ोन की GALLARY या फोल्डर में जहा पर भी वह FILE है उसको सेलेक्ट करके यहाँ UPLOAD कर लेना है | 

Photoमें से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें


STEP 4 

जैसे ही आप इसमें अपनी फोटो अपलोड करोगे वैसे ही यह अपने AI की मदत से फोटो में से text को EXCETECT कर देगा यही फोटो में से टेक्स्ट अलग कर देगा जिस TEXT को आप आसनी से COPY करके अपने मोबाइल के NOTE  में कही पर भी PASTE करके उसको FROMETTING कर सकते है | 

तो आपको यह आर्टिकल  Photo में से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें ऑनलाइन कैसा लगा और आपको यह आर्टिकल में बताई हुई ट्रिक कैसी लगी COMMENT में जरूर बताये और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो ऐसे ही TRICKS जाने के लिए हमरे NEGI UTTARAKHANDI BLOG में हमेशा VISIT करतें रहिये और ऐसे ही घंटो का का सेकड़ो का काम सीख सकते है तो मिलते है दूसरे ऐसे ही ब्लॉग में या आर्टिकल में और नया तरीका जानेगे तब तक के लिए BYE BYE धन्यवाद