उत्तराखंड के तीर्थ स्थल चम्पावत के सात शिव मंदिरों में से बालेश्वर के बाद आने वाला मंदिर ताड़केश्वर मंदिर Tadkeshwar Mahdev Champawat uttarakhand

Vijay Sagar Singh Negi
By -
Tadkeshwar Mahdev Champawat uttarakhand



उत्तराखंड के तीर्थ स्थल ताड़केश्वर मंदिर परिचय tadkeshwar Mahadev Uttarakhand

नमस्कार दोस्तों अगर आपको घूमने फिरने का शौख है व आप ऐसी जगह जाना चाहते है जहां आपको आस्था व घूमने का स्थल दोनों का एक साथ आनंद मिले तो आपको बत्ता दे ऐसी ही एक स्थान है जिसका नाम है ताड़केश्वर मंदिर|


 हम टिहरी गढ़वाल में उपस्थित ताड़केश्वर धाम के बारे में नहीं बात कर रहे है बल्कि उत्तराखंड में उपस्थित दूसरे ताड़केश्वर मंदिर के बारे में बात कर रहे है इस मंदिर के बारे में ज्यादा जानने के लिए अतिम तक जरुर पढ़े

Tadkeshwar Mahdev Champawat uttarakhand




ताड़केश्वर मंदिर उत्तराखण्ड के जनपद चम्पावत में स्थित शिव का एक मंदिर है मंदिर के पीछे व किनारे ऊपर साइड से दो छोटी छोटी नदिया बहती है, जो की इस मंदिर की शोभा बढ़ती है चम्पावत में भगवान शिव के सात मंदिर उपस्थित है जिसमे से सुप्रसिद्ध मन्दिर बालेश्वर मंदिर के बारे में अपने अवश्य सुना ही होगा कहा जाता है की शिवे भगवन की मंदिरों की यात्रा सर्वप्रथम बालेश्वर से शुरू होकर ताड़केश्वर मंदिर शिव की यात्रा की द्वितीय चरण है इसके बाद बचे हुए 5 शिव मंदिर की यात्रा की जाती है| 





ताड़केश्वर मंदिर में शिवलिंग के ऊपर नाग फन उठाये दीखते है इसके अलावा मंदिर के परगन में और भी छोटे-छोटे  शिवलिंग आपको दिखायी देते है व मंदिर की और नंदी जी का मुख  शिवलिंग की और है जैसे की भारत के अन्य शिव मंदिर में होता है| मंदिर में टीके के तौर पर विभूति लगा लगाई जाती है|


ताड़केश्वर मंदिर घूमने वाले अन्य स्थान 

ताड़केश्वर मंदिर में आकर आपको आस्था के साथ पिकनिक स्थल  भी मिल जयेगा आपको मंदिर के मुख्या द्वार के  पीछे एक झरना भी है जो आपको रोमांचित कर देगा ताड़केश्वर की शोभा में यहाँ स्थान चार चांद लगा देता है|
इस झरने के  के किनारे से चम्पावत की सबसे ऊंचे स्थान में उपस्थित  क्रांतेश्वर मंदिर का रास्ता भी जाता है इसके अलावा यहाँ उपस्थित मछलियो का अनुसधान है|
 जहाँ पर आपको अलग अलग व रंग बिरंगी मछलियों की प्रजाति देखे को मिलेगी व यहाँ जाकर मत्स्य पालन के बारे में आप जान भी सकते है व इसमें घूम भी सकते है ,तो हुआ न आस्था पिकनिक स्थल व कुछ जानने की अच्छी जगह,इस जगह के समीप पर चाय का बागान भी उपस्थित है|



ताड़केश्वर मंदिर घूमने वाले अन्य स्थान



उत्तराखंड Tadkeshwar Mahdev Champawat तक कैसे पंहचे

चम्पावत से 7 किलोमीटर पहले टनकपुर रोड पर यहाँ ताड़केश्वर मंदिर उपस्थित है मुख्य रोड से लगभग 1-1.5km दुरी पर यह मंदिर है जहां मत्स्य पालन के गेट तक आप गाड़ी ले जा सकते है तथा 500 मीटर पे मंदिर उपस्थित है|

 ब्लॉग पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद्