Libreoffice kya hai in hindi - लिब्रे ऑफिस क्या है?

Vijay Sagar Singh Negi
By -

 libreoffice kya hai in hindi:

इस आर्टिकल हम जानेगे की Libre office क्या है तथा कम्यूटर में लिब्रे ऑफिस का क्या कार्य होता है.पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पड़े.   Libre office  एक प्रकार का ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है. 

Libreoffice kya hai in hindi -  लिब्रे ऑफिस क्या है?

जिसे TDF (The document foundation) ने बनया है, इसे TDF ने 25 जनवरी 2011 को बनाया था.  Libre office में हमें  119 LANGUEGE का यूज़ करने को मिलता  है. Libreoffice को आप आपने Android phones में भी Use कर सकते है.

जिस प्रकार हम MS OFFICE का प्रयोग करते है किसी डॉक्यूमेंट या किसी शीट को बनने के लिए उसी प्रकार  Libre office  का प्रयोग  है , Libre office  में ऑफिस से Related कार्य किये जाते है, जिस प्रकार हम MICROSOFT OFFICE का प्रयोग करते है.

उसी प्रकार  Libre office  का यूज़ ऑफिस के छोटे बड़े कामो के लिए प्रयोग किया जाता है MS ऑफिस एक प्रकार का Paid सॉफ्टवेयर है जबकि libreoffice में आपको  यहाँ  Purchase नहीं करना पड़ेगा क्युकी यह  एक फ्री सॉफ्टवेयर है.

लिब्रे ऑफिस के सॉफ्टवेयर :

लिब्रे ऑफिस के सॉफ्टवेयर :




लिब्रे  ऑफिस को 6 सॉफ्टवेयर में बांटा गया है जो निन्न प्रकार से है.

1. LIBRE OFFICE (WRITER)  - MS WORD: जिस प्रकार हम mS ऑफिस में वर्ड का प्रयोग करते है उसी प्रकार लिब्रे ऑफिस में राइटर सॉफ्टवेयर के जरिये हम वर्ड फाइल बनन्ना सकते है.

 इसका इंटरफ़ेस MS WORD की तरह ही होता है mS वर्ड में हम पीडीऍफ़  फाइल सेव नहीं कर सकते जबकि लिब्रे ऑफिस में यह कार्य आसानी से किया जा सकता है। 

2. LIBRE OFFICE(CALE  SPERADESHEET ) -  MS EXCEL:  MS एक्सेल  की भांति CALE  SPEREDSHEET  का कार्य किया जाता है. 

3 . LIBRE OFFICE (IMPRESS) - MS POWER POINT: MS POWER POINT  की भांति LIBRE OFFICE (IMPRESS)  का कार्य किया जाता है. 

4. LIBRE OFFICE (BASE)  - MS ACCESS

5 . LIBRE OFFICE  (DRAW)

6. LIBRE OFFICE (MATH)

 Libre office  में ये सारे सॉफ्टवेयर एक ही फाइल अंदर आपको मिलते है इसमें आप साथ ही सभी सॉफ्टवेयर का यूज़ कर सकते है व बड़ी आसानी से इसके इंटरफ़ेस को चला सकते है इसमें बाई ओर ये सारे सॉफ्टवेयर होते है.



इसके सॉफ्टवेयर में आपको वही सरे ऑफ्शन मिले जो आपको MS ऑफिस में मिलते है जैसे HOME bAR , इन्सर्ट BAR, VIEW,  फाइल ,एडिट ऑप्शन इत्यादि।

WORD प्रोसेंसिंग सॉफ्टवेयर में WORD START, WORDPAD, LIBREOFFICE WRITEER, WORD PERFECT, MS-WORD ITC. WORD PROCEESSING में टेक्स्ट को एडिट करना  आता है हमरे ms OFFICE और लिब्रेऑफिस एक PRKAR KE WORD PROCESSING ME AATE HAI.

 Libre office लिब्रे ऑफिस के फायदे :

1. Libre office  आप किसी फाइल का PDF आसानी से बना सकते है जो की MS OFFICE ऑफिस में संभव नहीं होता है.

2. यह एक FREE OF COST OFFICE है जबकि MS OFFICE एक PAID सॉफ्टवेयर है जिमे हमें SUBCRIBATION लेना पड़ता है. 

 ३. आजकल अधिकतर गोवेर्मेंट ऑफिस में लिब्रे ऑफिस का यूज़ किया जाता है तथा CCC के एग्जाम में भी MS ऑफिस को हटाकर लिब्रे ऑफिस का SYLLABUS डाला दिया गया है.

4. लिब्रे ऑफिस  अगर टाइप करते समय आपकी स्पेलिंग गलत हो जये तो इसमें AUTO करेक्ट का ऑप्शन पहले से ही मौजूद रहता है जो आपकी स्पीलिंग को AUTO करेक्ट कर देगा. 

5. लिब्रे ऑफिस  आप टाइपिंग तेजी के साथ कर सकते है इसमें MAIL MERGE आसानी से हो जाता है. 

 Libre office लिब्रे ऑफिस राइटर में स्टाइल से आप क्या समझते हैं?

लिब्रे ऑफिस राइटर में स्टाइल एक FROMETTING ग्रुप में आता है इसकी सहायता से नए पेज टेक्स्ट स्टाइल सभी CHANGES आसानी से किये जा सकते है इसका उपयोग क्रोमा एक्सटेंशन के रूप में सभी लिब्रे  ऑफिस के साथ किया जाता है। 

लिब्रे ऑफिस को installation किस सिस्टम में किया जा सकता है 

1. विंडोज OS में 1.6 ghz और २-CORE होना आवश्यक है.

2. इसे INTEL PROCESSOR  में इनस्टॉल करना आसान है. 

3. इसके लिए आपके सिस्टम (लैपटॉप,डेस्टोक) की RAM 4GB या 2GB (३२-बिट) हो तो यह बेहतर कार्य करता है. 

Libreoffice की कुछ Shortcut Keys:

 
  1. F2 - Formula Bar
  2. Ctrl+F2 - Insert Fields
  3. F3 - Complete AutoText
  4. Ctrl+F3 - Edit AutoText
  5. F4 - Open Data Source View
  6. Shift+F4 - Select next frame
  7. F5 - Navigator on/off
  8. Ctrl+Shift+F5 - Navigator on, go to page number
  9. F7 - Spellcheck
  10. Ctrl+F7 - Thesaurus
  11. F8 - Extension mode
  12. Ctrl+F8 - Field shadings on / off
  13. Shift+F8 - Additional selection mode
  14. Ctrl+Shift+F8 - Block selection mode
  15. F9 - Update fields
  16. Ctrl+F9 - Show fields
  17. Shift+F9 - Calculate Table
  18. Ctrl+Shift+F9 - Update Input Fields and Input Lists
  19. Ctrl+F10 - Nonprinting Characters on/off
  20. F11 - Styles and Formatting window on/off
  21. Shift+F11 - Create Style
  22. Ctrl+F11 - Sets focus to Apply Style box
  23. Ctrl+Shift+F11 - Update Style
  24. F12 - Numbering on
  25. Ctrl+F12 - Insert or edit Table
  26. Shift+F12 - Bullets on
  27. Ctrl+Shift+F12 - Numbering / Bullets off
  28. Alt+Arrow Keys -  Move object.
  29. Alt+Ctrl+Arrow Keys - Resizes by moving lower right corner.
  30. Alt+Ctrl+Shift+Arrow Keys - Resizes by moving top left corner.
  31. Ctrl+Tab - Selects the anchor of an object.

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल  libreoffice kya hai in hindiतथा कम्यूटर में लिब्रे ऑफिस का क्या कार्य होता है पढ़कर अच्छा लगा हो अगर आपका  कोई भी सवाल हो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमरी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ध्यावाद। 

यह भी पढे:

Tags: