केम्पटी फॉल एक अदुभुत झरने की कहानी | Kempty Falls Ki Kahani

NeGi
By -

केम्पटी फॉल एक अदुभुत झरने की कहानी 

आज के युग में सभी लोग अपने कार्य में व्यस्त रहते है किन्तु कभी न कभी आप सब का मन भी करता होगा की कोई ऐसी जगह के बारे में पड़े या ऐसे स्थान परे जाये जहा पर मन की शांति और प्रकृति की सुदरत दोनों एक साथ देखाने को मिले तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही जगह के बारे में व वह की कहानी आपको अपने शब्दों में बताएगे और आपको इस मनोरंजन की यात्रा पर ले चलेंगे 

केम्पटी फॉल (Kempty Falls)

तो चलिए आपको बताते इस जगह के बारे में हम बात कर रहे है केम्पटी फॉल (Kempty Falls) झरने के बारे में जो की उत्तराखंड के मसूरी में है जहाँ दूर दूर से टूरिस्ट लोग घूमने को एते है यहाँ झरना किसी भी व्यक्ति को आनंद मई करने को काफी है   केम्पटी फॉल के प्रशिद्धि का अनुमान आप इसी से लगा सजकते है की इस झरने को घूमने के लिए कई लोग यहाँ आते है और प्रकृति की अदभुत रचना का मनोरम दिर्श्य देखते है | 

केम्पटी फॉल का नाम कैसे पड़ा 

केम्पटी फॉल (Kempty Falls) के नाम पड़ने में भी एक अदुभुत कहानी है इस झरने का नाम एक ब्रिटिश अधिकारी के नाम पर रखा गया था 1835 में जॉन मेकिनन जो की एक ब्रिटिश अधिकारी थे उन्होंने इस जगह को एक पर्यटन स्थल (Tourist Place)  के रूप में  विकशित किया था तभी से उनके नाम पर इस जगह का नाम  केम्पटी फॉल (Kempty Falls)  रखा गया | 

केम्पटी फॉल (Kempty Falls)


केम्प्टी फॉल क्यों प्रसिद्ध है?

केम्प्टी फॉल झरना 4500 फीट की ऊंचाई पर ऊंचे पहाड़ों के जंगलों से होकर बारह महीनो चलकर निकलता हैं, और पहाड़ियों की उच्च  पहाड़ो से 40 फीट के झरने में तब्दील हो जाता है पहाडी  मनमोहक तालाब में बदल जाता है जिसमे कई लोगो जल क्रीड़ा करते है कई लोग हर sunday को केम्पटी फॉल आ  है और अपने नौकरी की तकन को इस तालाब में उतारते है इसके अलावा इस जगह पर भू विभाग के जानकर इस जगह में कई रहस्य वाली वनस्पति पायी जाती है | 

यह भी देखे 


केम्पटी फॉल में पानी कहां से आता है?

केम्पटी फॉल (Kempty Falls)  में जल वर्षा बंगला की खण्डी के  दक्षिण पश्चिम में यह पर इस झरने का स्रोंत है पहिडयो  के बीचो बिच सभी स्रोतों से आकर सीधे एक झरने के रूप में बदल जाता है और दर्शको को अपने मन लुभने के काम अत है | 

केम्पटी फॉल का रहस्य 

कहते है जो चीज जितनी खूबसूरत होती है उसमे उतनी ही रहस्य होते है केम्पटी फॉल में भी ऐसे कई रहस्य शामिल है स्थनिया लोगो की माने तो इस जगह पर कई रहस्यई बाते होती जैसे की यहाँ पर आते ही किसी भी व्यक्ति अपने को स्वर्ग में  पता है और यह पर कई ऐसी जड़ी बुटिया है वो की लाइलाज बीमारी को ख़तम करने के काम आता है |  केम्पटी फॉल में ऐसी कई तरह की जड़ी बूटिया, वनस्पति पाई जाती है जो की इस जगह की शोभ बढ़ती है | 

केम्पटी फॉल के आस-पास कौन से चीजे है 

केम्पटी फॉल (Kempty Falls) के आस पास कई होटल है जो की लोगो के लिए खाने पिने और रहने की व्यवस्था करती है इसके अलावा यह पर बहुत से ऐसी दुकाने है जहा पर पहाड़ी कल्चर की चीजे आपको देखने को मिलते है इस झरने के के पास कई होटल्स भी है जहा पर कई लोगो को ठहरने की जगह मिल जाती है | 

Atal Pension yojana 

केम्पटी फॉल में आप कहाँ से जा सकते है

केम्पटी फॉल में जाने के लिए आपको सबसे पहले Train से देहरादून Station पर आना होगा वह से लगभग 4KM  आगे जाना होगा स्टेशन से आपको Vikram Auto पकड़ना होगा जो की आपको परैड ग्राउंड में पहुचये वह से आप मसूरी की बस में 48.KM में आपको केम्पटी फॉल पहुंच जायेगे 

केम्पटी फॉल आर्टिकल 

जैसा की आपको इस आर्टिकल में हमें बतया की केम्पटी फॉल (Kempty Falls) एक अदुभुत झरने की कहानी ,केम्पटी फॉल (Kempty Falls)  का नाम कैसे पड़ा ,केम्पटी फॉल (Kempty Falls)  क्यों प्रसिद्ध है?,केम्पटी फॉल (Kempty Falls)  में पानी कहां से आता है?,केम्पटी फॉल (Kempty Falls) में आप कहाँ से जा सकते है अगर आपको यहाँ ब्लॉग पसंद आया है तो comment करे और ज्यादा से ज्यादा Share करे और ऐसे ही ब्लॉग पढ़ने के लिए Negi Uttarkhandi वेबसाइट में विजिट करते रहिएगा |